कुछ दिनों पहले एक घटना घटी, इससे पहले कि ये घटना पूरी तरह से उभर पाती ये दब गई।
वो घटना थी बाबूजी के कविता की कॉपीराइट्स को लेकर।
बात ये है कि कुमार विश्वास जी ने यूट्यूब पर तर्पण नाम से एक नया कार्यक्रम शुरू किया है जहाँ पर कर कवी के कविता को वहां पर पढ़ा जाता है, और फिर श्रद्धांजलि के तौर पर हरिवंश राय बच्चन जी के कविता को कुमार विश्वास ने पढ़ा।
पढ़ी तो उन्ही के नाम से थी, पर पता नहीं क्यों अमिताभ बच्चन जी नाराज हो गए, और उन्होंने कुमार विश्वास को क़ानूनी नोटिस थमा दिया, और इस तरह से कुमार विश्वास तर्पण तड़पन में तब्दील हो गई।
हालाँकि कुमार विश्वास कविता पढ़ते हुए कोई गलती नहीं की, और ना ही उनके व्याकरण में कोई गलती थी, पर मामला ये हुआ कि बिना अमित जी के परमीशन के बिना उन्होंने ये काव्य पाठ किया।
अब अगर आप बिना परमीशन के कुछ करोगे तो कॉपीराइट का नोटिस तो जाएगा ना साहब, और जहाँ बात पैसे कि हो तो कोई भी पीछे नहीं हटता, चाहे वो सदी का कितना बड़ा नायक क्यों ना हो।
हम तो यही जानते है कि बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपैया।
हालाँकि कुमार विश्वास ने उस कविता पाठ को अपने यूट्यूब चैनल से हटा दिया और कमाए हुए 32 रुपये भी अमिताभ बच्चन को भेज दिया।
अगले बार से ध्यान रखिएगा, कॉपीराइट्स का उन्लंघन करना सख्त मना है।
जनहित में जारी...