आस्था और अंधविश्वास, ये दो अलग चीजें होती है।
हम भारतीयों को धर्म के ऊपर आस्था बहुत है, पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसी धर्म के नाम पर अंधविश्वास फैलते है और काले कुकर्मों को अंजाम देते है।
आज जिस तरह से डेरा सच्चा सौदा के अनुयाओं ने एक आरोपी(गुरमीत राम रहीम) के समर्थन में उपद्रव किया है वो निंदनीय है।
गुरमीत के समर्थको को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश कि बड़ी समस्या गरीबी और बेरोजगारी नहीं है, बल्कि इन जैसे लोगो कि बेवकूफी है।
