मौजूदा भारत-श्रीलंका क्रिकेट सीरीज में धोनी ने जिस तरह से अपना प्रदर्शन किया है वो काबिले तारीफ़ है।
इस बार माही फ्रंटफुट से नहीं बल्कि बैकफुट से भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान निभा रहे हैं। वो खुद सामने आकर बड़े शॉट नहीं खेल रहे हैं, बल्कि दूसरे खिलाड़ियों को अपने स्किल्स दिखाने का मौका दे रहे हैं।
और ये होती है सही leader की पहचान, जो बिषम परिस्थियों में भी अपने followers को सही मार्गदर्शन दिखाए।
और रही बात आलोचना करने वालों की, वो करते रहेंगे क्योंकि यही उनका काम है।
